बाजौर और दक्षिण वज़ीरिस्तान में भीषण मुठभेड़, पाकिस्तान आर्मी को बड़ा नुकसान
- इंटरनेशनल
- 13 Sep,2025

रावलपिंडी, 13 सितम्बर(अली इमरान चठ्ठा)
पाकिस्तान आर्मी के अनुसार, बीते तीन दिनों (10 से 13 सितम्बर) में बाजौर और दक्षिण वज़ीरिस्तान में किए गए खुफ़िया सूचनाओं पर आधारित ऑपरेशनों (IBOs) में 12 सैनिक शहीद हो गए, जबकि 35 आतंकवादी मारे गए।
बाजौर में हुई मुठभेड़ में 22 आतंकी मारे गए, जबकि दक्षिण वज़ीरिस्तान में 13 आतंकी ढेर हुए। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए।
आईएसपीआर ने मारे गए आतंकियों को “फ़ितना अल-खवारिज़” का सदस्य बताया और दावा किया कि ये भारत समर्थित आतंकी थे। बयान में कहा गया कि अफगान नागरिक भी सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने में शामिल थे।
सेना ने दोहराया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई “हर क़ीमत पर” जारी रहेगी और शहीद जवानों की क़ुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। शहीद सैनिकों का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया।
Posted By:

Leave a Reply