बॉलीवुड सितारे ही नहीं उनके बॉडीगार्ड भी कमाते हैं करोड़ों, सबसे महंगा है इस एक्टर का बॉडीगार्ड
- इंटरनेशनल
- 20 Jan,2025
मुंबई 27 फ़रवरी - बॉलीवुड स्टार्स की ही फीस करोड़ों में नहीं बल्कि उनके बॉडीगार्ड की सैलरी भी करोड़ों में है। आइए जानते हैं किस स्टार का बॉडीगार्ड है सबसे महंगा।बॉलीवुड के ‘पठान’ शाहरुख खान अपनी सिक्योरिटी का खास ख्याल रखते हैं. शाहरुख को सुरक्षा उनके बॉडीगार्ड रवि देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें शाहरुख रवि सालाना 2.7 करोड़ रुपये सैलरी देते हैं.बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड हैं श्रेयस थेले, जो इनके साथ साथ कई मौकों पर इनके परिवार वालों के साथ भी नज़र आते रहते हैं. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर श्रेयस को सालाना 1.2 करोड़ रूपये सैलरी के तौर पर देते हैं.फिल्म में खुद बॉडीगार्ड की भूमिका अदा कर चुके सलमान खान अपनी पर्सनल सिक्योरिटी पर करोड़ों खर्च करते हैं. सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के बारे में आपने अक्सर सुना होगा. गुरमीत सिंह जॉली उर्फ शेरा भी सालाना 2 करोड़ तक की सैलरी पाते हैं.बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट यानि आमिर खान की बात करें तो उनके बॉडीगार्ड का नाम युवराज घोरपड़े है. जिन्हें एक्टर सालाना 2 करोड़ रुपये की सैलरी देते हैं.
Posted By:
GURBHEJ SINGH ANANDPURI
Leave a Reply