श्री अकाल तख्त साहिब में विशेष भेंट, पंथक एकता पर हुआ मंथन

श्री अकाल तख्त साहिब में विशेष भेंट, पंथक एकता पर हुआ मंथन

अमृतसर, 17 जुलाई

वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स (WSCC) के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज से विशेष भेंट कर उन्हें सिरोपा, श्री साहिब (पवित्र कृपाण) और पुष्पों की माला अर्पित कर सम्मानित किया।

यह प्रतिनिधिमंडल भारत के 10 विभिन्न राज्यों से आए 30 से अधिक WSCC सदस्यों से मिलकर बना था। इस अवसर पर तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार भाई टेक सिंह को भी सिरोपा और पुष्पमाला देकर सम्मानित किया गया।

भेंट के दौरान पंथक और राष्ट्रीय सरोकारों से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव जत्थेदार गरगज को सौंपे गए। इनमें सिख शक्ति को संगठित कर राष्ट्र व जरूरतमंदों की सेवा में लगाने, गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी समागम को ऐतिहासिक रूप देने और स्वतंत्र सिख शिक्षा बोर्ड की स्थापना जैसे प्रस्ताव शामिल थे।


WSCC के अध्यक्ष सरदार परमीत सिंह ने जत्थेदार गरगज की अगुवाई में श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा निभाई जा रही भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह भेंट सिख समाज की एकता और सामूहिक सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक सिद्ध होगी। उन्होंने भविष्य में संयुक्त पहलों हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।

जत्थेदार गरगज ने विशेष रूप से इस बात पर बल दिया कि सिखों का आर्थिक रूप से सशक्त होना जरूरी है, लेकिन साथ ही गुरु मर्यादा अनुसार सेवा और विनम्रता बनाए रखना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने भाई लाखी शाह वंजारा के बलिदान का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि धनवान सिख भी उनके जैसे भाव रखेंगे, तो समाज का कल्याण संभव है।


उन्होंने यह भी नोट किया कि कुछ सदस्यों ने सरबलोह का कड़ा नहीं पहना हुआ था। इस पर उन्होंने वहीं कड़े मंगवाए और स्वयं उन्हें पहनाकर अमृत छकने व गुरु मर्यादा अनुसार जीवन जीने की प्रेरणा दी। जत्थेदार ने संतोष प्रकट किया कि सभी सदस्य साबत-सूरत थे और सिख पहचान को विश्व स्तर पर बुलंद करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर पंजाब चैप्टर के प्रधान सरदार रजिंदर सिंह, चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन अमरिंदर सिंह, चंडीगढ़ चैप्टर के सह-प्रधान मनीत सिंह, हरियाणा चैप्टर के चेयरमैन हरप्रीत सिंह, कनाडा से अवतार सिंह, जस्सा सिंह आहलूवालिया फेडरेशन के प्रधान हरपाल सिंह, रुपिंदर सिंह, आर्किटेक्ट जसबीर सिंह, जतिंदर सिंह, परविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, एडवोकेट परमजीत सिंह, सुखविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।


Posted By: TAJEEMNOOR KAUR