गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर हज़ारों भारतीय सिख श्रद्धालु हसन अब्दाल पहुंचे — पाकिस्तान की मेहमाननवाज़ी की जमकर सराहना
- राजनीति
- 07 Nov,2025
विशेष रिपोर्ट
हसन अब्दाल, पाकिस्तान | 7 नवम्बर 2025 | रिपोर्ट: अली इमरान छठा
सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 2,100 से अधिक भारतीय सिख श्रद्धालु गुरुवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा पंजा साहिब, हसन अब्दाल पहुंचे। इससे पहले श्रद्धालु फर्रुख़ाबाद स्थित गुरुद्वारा सच्चा सौदा में धार्मिक रस्में अदा कर चुके थे। यह 10 दिवसीय धार्मिक यात्रा गुरु नानक देव जी के जन्म उत्सव के सिलसिले में आयोजित की गई है।
शरणार्थी संपत्ति ट्रस्ट बोर्ड (ETPB) और धार्मिक मामलों एवं अंतरधार्मिक सद्भाव मंत्रालय की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं को तीन बसों के काफ़िले में हसन अब्दाल लाया गया। यहां ETPB के अतिरिक्त सचिव (श्राइन) नासिर मुश्ताक और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। गुरुद्वारा पंजा साहिब, जहां एक चट्टान पर गुरु नानक देव जी का हाथ का निशान माना जाता है, को रोशनी, छतरियों और लंगर से सजाया गया था। श्रद्धालु बाबा वाली कंधारी की दरगाह पर भी मत्था टेकेंगे।
भारतीय श्रद्धालुओं ने पाकिस्तान की व्यवस्थाओं की खुलकर प्रशंसा की। भारत की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) के सदस्य निशान सिंह ने कहा, “इस वर्ष ठहरने, बिस्तर, लंगर और स्वच्छ पानी की सुविधाएं बहुत उत्कृष्ट हैं।” उप-नेता गुरमीत सिंह बोह ने कहा, “पाकिस्तान के धार्मिक स्थल अपनी मूल सुंदरता में संरक्षित हैं — हम पाकिस्तान सरकार और ETPB के आभारी हैं।”
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के हरमीत सिंह चंदू ने कहा कि चौबीसों घंटे की चिकित्सीय सहायता, परिवहन और सेवाएं “पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के प्रति प्रेम और देखभाल का प्रमाण” हैं।
ETPB के नासिर मुश्ताक ने बताया कि ननकाना साहिब स्थित गुरुद्वारा जनम स्थान पर तीन दिवसीय आयोजन बिना किसी रुकावट के सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए। उन्होंने कहा, “भारत और दुनिया भर से आने वाले ये श्रद्धालु पाकिस्तान से शांति और प्रेम का संदेश लेकर लौटते हैं, जिससे नकारात्मक धारणा दूर होती है।”
यह यात्रा, जो मई में हुई अल्पकालिक सैन्य झड़प “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद पहली बड़ी सीमा-पार तीर्थ यात्रा है, दोनों देशों के बीच जनसंपर्क और भाईचारे को मज़बूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। श्रद्धालु 4 नवम्बर को वाघा-अटारी सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचे थे और 13 नवम्बर को रवाना होने से पहले करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब भी जाएंगे।
गुरुद्वारा सच्चा सौदा, जो शेखूपुरा से 15 किलोमीटर पश्चिम में फ़र्रुख़ाबाद के पास स्थित है, उस ऐतिहासिक घटना की याद में बनाया गया है जब गुरु नानक देव जी ने भूखे साधुओं को भोजन कराया था। सभी धार्मिक स्थलों पर रेंजर्स, पुलिस और ETPB के जवान सुरक्षा में तैनात हैं।
भारतीय जथ्थे की अगुवाई अकाल तख्त के ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गाज कर रहे हैं, जिसमें SGPC की बीबी गुरिंदर कौर भी शामिल हैं — जो क्षेत्रीय तनाव के बावजूद धर्मों के बीच आपसी सद्भाव बढ़ाने के प्रयासों को दर्शाता है।
Posted By:
GURBHEJ SINGH ANANDPURI
Leave a Reply