सीपेक और क्षेत्रीय शांति पर पाकिस्तान-चीन के बीच सहयोग को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प
- इंटरनेशनल
- 21 Aug,2025

इस्लामाबाद, 21 अगस्त अली इमरान चठ्ठा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज़ शरीफ़ से चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने प्रधानमंत्री हाउस में मुलाकात की। इस मौके पर उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री सीनेटर मोहम्मद इसहाक डार, चीफ़ ऑफ़ आर्मी स्टाफ़ फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर और कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने चीनी विदेश मंत्री का स्वागत करते हुए चीन की नेतृत्व, सरकार और जनता का पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय विकास में निरंतर समर्थन के लिए गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने पाकिस्तान-चीन के बीच सर्वकालिक रणनीतिक साझेदारी (All-Weather Strategic Cooperative Partnership) को और गहरा करने के अपने संकल्प को दोहराया।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता की सराहना की और बीजिंग यात्रा के दौरान हुई अपनी पिछली सकारात्मक मुलाकात का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि वे शीघ्र ही तियानजिन और बीजिंग की यात्रा करेंगे, जहां वे एससीओ सीएचएस बैठक और चीनी जनयुद्ध एवं विश्व विरोधी फासीवादी युद्ध की 80वीं वर्षगांठ में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे राष्ट्रपति शी चिनफिंग, प्रीमियर ली कियांग और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के इच्छुक हैं।
प्रधानमंत्री ने चीन के साथ व्यापार, निवेश, आईसीटी, कृषि, औद्योगीकरण, खनन और खनिज क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई। उन्होंने सीपेक (CPEC) की पाकिस्तान के सामाजिक-आर्थिक विकास और क्षेत्रीय संपर्क में अहम भूमिका को रेखांकित किया और इसके दूसरे चरण की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान को "लोहे जैसे मज़बूत मित्र और सर्वकालिक रणनीतिक साझेदार" करार दिया और पाकिस्तान की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के संकल्प की सराहना की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर क्षेत्रीय शांति, विकास और स्थिरता को आगे बढ़ाएगा|
Posted By:

Leave a Reply