गुरु नानक जी के 556वें गुरपुरब पर हजारों यात्रियों का स्वागत करेगा पाकिस्तान
- इंटरनेशनल
- 02 Oct,2025
लाहौर (अली इमरान चठ्ठा)
गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती के उपलक्ष्य में पाकिस्तान के इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) के मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त सचिव श्राइन नासिर मुश्ताक ने की जबकि ETPB चेयरमैन डॉ. साजिद महमूद चौहान वीडियो लिंक के ज़रिए शामिल हुए।
बैठक में पुलिस, रेंजर्स, कस्टम, इमीग्रेशन, रेस्क्यू 1122, लेस्को, सुई गैस, स्वास्थ्य विभाग और अन्य प्रशासनिक संस्थानों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में श्रद्धालुओं के आगमन, आवास, भोजन, सुरक्षा और यात्रा सुविधाओं की समीक्षा की गई।
डॉ. चौहान ने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता और तीर्थ यात्रा मानवाधिकारों का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिक से अधिक भारतीय सिख श्रद्धालु इस जयंती में शामिल होंगे और आश्वासन दिया कि पाकिस्तान हर साल की तरह सिख श्रद्धालुओं का खुले दिल से स्वागत करेगा।
अतिरिक्त सचिव नासिर मुश्ताक ने बताया कि इस बार एसी बसें, निर्बाध बिजली, सुई गैस और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। हर 20 बसों के साथ रेस्क्यू 1122 की दो एम्बुलेंस तैनात रहेंगी और सभी गुरुद्वारों में एंटी-डेंगू स्प्रे और सजावट की जाएगी।
दोनों देशों के बीच समझौते के तहत करीब 3,000 भारतीय सिख श्रद्धालुओं के पाकिस्तान आने की संभावना है। श्रद्धालु 4 नवंबर को वाघा बॉर्डर के रास्ते पहुंचेंगे और 5 नवंबर को गुरुद्वारा जन्म स्थान ननकाना साहिब में मुख्य समारोह आयोजित होगा।
- पाकिस्तान में गुरु नानक देव जी के 556वें गुरपुरब की तैयारियां पूरी
Posted By:
TAJEEMNOOR KAUR