पंजाब में भीषण बाढ़: हफ़ीज़ाबाद की बदइंतज़ामी पर जनता भड़की, राहत कार्य जारी
- इंटरनेशनल
- 03 Sep,2025

लाहौर, अली इमरान चठ्ठा
पंजाब में इतिहास की सबसे भीषण बाढ़ ने तबाही मचा दी है। 20 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, 1400 गांव डूब चुके हैं और 850 लोगों की मौत हो चुकी है। सतलुज, चनाब और रावी नदियों का जलस्तर असामान्य रूप से बढ़ा हुआ है।
हफ़ीज़ाबाद ज़िले में प्रशासन की नाकामी ने जनता को गुस्से में ला दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दिखाते हैं कि राहत शिविरों में सुविधाओं की कमी है और मवेशियों के लिए चारा नहीं मिल रहा। लोगों ने मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ से हफ़ीज़ाबाद आकर समस्याएँ सुनने की मांग की है।
जमात-ए-इस्लामी और अल-खिदमत फाउंडेशन के हज़ारों कार्यकर्ता मेडिकल सेवाएँ और खाना बाँट रहे हैं। पाकिस्तान सेना और पुलिस भी कई ज़िलों में नावों के ज़रिए राहत कार्य कर रहे हैं।
एनडीएमए ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। हालात गंभीर बने हुए हैं और पंजाब की जनता पुनर्वास और राहत की उम्मीद में है।
Posted By:

Leave a Reply