महिदीपुर बाढ़ पीड़ितों को SGPC की ओर से 6 हज़ार लीटर डीज़ल सहायता
- समाजिक
- 19 Sep,2025
श्रीोमणि कमेटी ने महिदीपुर गांव में बाढ़ पीड़ितों को 6 हज़ार लीटर डीज़ल की सहायता दी
अमृतसर, ताजीमनूर कौर
श्रीोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी खेमकरण क्षेत्र के गांव महिदीपुर पहुँचे और बाढ़ से प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर श्रीोमणि कमेटी की ओर से 6 हज़ार लीटर डीज़ल की सहायता प्रदान की गई।
एडवोकेट धामी ने कहा कि श्रीोमणि कमेटी हमेशा ज़रूरतमंदों के साथ खड़ी रहती है और किसानों को 8 लाख लीटर डीज़ल, छोटे किसानों को गेहूँ की बुवाई के लिए प्रमाणित बीज तथा बाढ़ प्रभावित गुरुद्वारों की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
Posted By:
TAJEEMNOOR KAUR
Leave a Reply