दो महिलाओं में हुई भयंकर लड़ाई, लड़ते-लड़ते नाले में गिरीं मगर लड़ाई जारी रही- देखें वीडियो
- टेक्नॉलजी
- 20 Jan,2025
यह पूरी घटना राजस्थान के ब्यावर शहर के टाटगढ़ रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप की है. यहां प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते हालत ऐसे बन गए कि मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्ष की महिलाएं आपस में बुरी तरह से गुथ गई. लड़ते-लड़ते दोनों पेट्रोल पंप के बाहर से गुजर रहे नाले में जा गिरीं और वहां भी मारपीट जारी थी. मारपीट को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. तभी एक लड़की नाले में उतर जाती है और एक महिला को पीटने लगती है. लड़की को देख एक शख्स भी उसे पकड़ने के लिए नाले में उतर जाता है. लेकिन तभी एक दूसरा शख्स आता है और उस पर लातों की बारिश कर देता हैयहां देखें वीडियो:https://twitter.com/FactTheFactory/status/1537663623283154944?t=25_CYDp4NmDCmU3FZ4FF6w&s=19
Posted By:
GURBHEJ SINGH ANANDPURI
Leave a Reply