गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350 वर्ष पर शिक्षा संस्थान की स्थापना
- धार्मिक
- 21 Sep,2025
शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने हंडियाया गुरुद्वारे में गुरमत विद्यालय की नींव रखी
अमृतसर, 21 सिसितम्बर जुगराज सिंह संधू
श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने आज हंडियाया स्थित गुरुद्वारा साहिब पातशाही नौवीं में गुरमत विद्यालय की नींव रखी।
एडवोकेट धामी ने इस अवसर पर कहा कि यह विद्यालय शहीद बाबा दीप सिंह जी के नाम पर स्थापित किया जाएगा। इसका उद्देश्य ग्रंथियों, प्रचारकों और गुरमत अध्ययन में रुचि रखने वाले विद्वानों को तैयार करना है। उन्होंने घोषणा की कि विद्यालय का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा ताकि सिख पंथ के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्था स्थापित की जा सके।
उन्होंने कहा कि यह संस्थान आने वाली पीढ़ियों तक सिख विरासत और मूल्यों को पहुँचाने तथा गुरमत शिक्षा के प्रसार में अहम भूमिका निभाएगा। विद्यालय के निर्माण की सेवा बाबा बचन सिंह और बाबा महिंदर सिंह कार सेवा दिल्ली वालों को सौंपी गई है।
इस अवसर पर SGPC के पूर्व अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल, अंतरिम सदस्य सरदार परमजीत सिंह खालसा, सरदार बलबीर सिंह घुन्नस, भाई गुरचरण सिंह गरेवाल, सरदार बलदेव सिंह चुंगा, सरदार जगजीत सिंह तलवंडी, जत्थेदार गुरलाल सिंह, भाई अजयब सिंह अभ्यासी सहित कई धार्मिक नेता और संगत मौजूद रहे।
Posted By:
TAJEEMNOOR KAUR
Leave a Reply