गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती: पाकिस्तान ने तैयारियां कीं पूरी, भारत ने दी निराशा
- इंटरनेशनल
- 29 Sep,2025
मोदी सरकार ने सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती पर जाने की अनुमति नहीं दी, ईटीपीबी ने पूरा कार्यक्रम जारी किया
लाहौर, 12 सितम्बर 2025 अली इमरान चठ्ठा
पाकिस्तान के इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) ने गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती समारोह का कार्यक्रम जारी किया है, जो 4 से 13 नवम्बर 2025 तक पाकिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारों में आयोजित होंगे।
दुनियाभर से हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे, लेकिन मोदी सरकार ने भारतीय सिख श्रद्धालुओं को अनुमति देने से इनकार कर दिया, जिससे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और वैश्विक सिख समुदाय ने गहरी निराशा जताई। इसे धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन कहा गया।
मुख्य कार्यक्रम 5 नवम्बर को ननकाना साहिब स्थित गुरुद्वारा जन्म अस्थान पर होगा। तीर्थयात्री गुरुद्वारा सचखंड सौदा (फरीदाबाद), गुरुद्वारा पंजा साहिब (हसनअब्दाल), गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर (नारोवाल) और अंत में गुरुद्वारा रोरी साहिब (ईमिनाबाद) व गुरुद्वारा डेरा साहिब (लाहौर) जाएंगे। वापसी 13 नवम्बर को होगी।
ईटीपीबी चेयरमैन डॉ. साजिद महमूद चौहान ने कहा कि सुरक्षा, भोजन, ठहरने और परिवहन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पाकिस्तान ने संदेश दिया है कि उसकी भूमि शांति और भाईचारे का प्रतीक है।
Posted By:
TAJEEMNOOR KAUR