पंजाब की पहल से पाकिस्तान एफएटीएफ ग्रे लिस्ट से बाहर
- इंटरनेशनल
- 27 Sep,2025
पंजाब में मनी लॉन्ड्रिंग व टेरर फाइनेंसिंग रोकथाम पर प्रगति की समीक्षा
लाहौर,अली इमरान चठ्ठा
पंजाब गृह विभाग में पूर्व डीजीपी व एएमएल/सीएफटी चेयरमैन मुश्ताक सुखेरा की अध्यक्षता में मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण (AML/CFT) पर उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में महानिदेशक एहसान सादिक, पंजाब गृह सचिव डॉ. अहमद जावेद काज़ी सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में पंजाब की उस महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया, जिसकी वजह से पाकिस्तान एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बाहर आया। पंजाब सरकार द्वारा औक़ाफ़, ट्रस्ट व सहकारी समितियाँ प्रबंधन अधिनियम 2025 पारित किया गया है, जिसे अन्य राज्यों के लिए मॉडल माना जा रहा है।
चेयरमैन सुखेरा ने मनी लॉन्ड्रिंग, टेरर फाइनेंसिंग व मानव तस्करी रोकथाम में पंजाब की निर्णायक भूमिका की सराहना की और आगे भी सुधार जारी रखने पर ज़ोर दिया।
Posted By:
TAJEEMNOOR KAUR
Leave a Reply